मौका मिलने पर तसवीर बदल दूंगी : अन्नु

माैका मिलने पर तसवीर बदल दूंगी : अन्नु 18बीएचयू-19-अन्नु.भदानीनगर. जिप संख्या आठ से प्रत्याशी अन्नु देवी ने पाली, सांकी, जोबो, खपिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हूं. मौका मिला तो तसवीर बदल दूंगी. अभियान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 11:49 PM

माैका मिलने पर तसवीर बदल दूंगी : अन्नु 18बीएचयू-19-अन्नु.भदानीनगर. जिप संख्या आठ से प्रत्याशी अन्नु देवी ने पाली, सांकी, जोबो, खपिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हूं. मौका मिला तो तसवीर बदल दूंगी. अभियान में रामफल बेदिया, लखेंद्र राय, शंकर सिंह, विनोद पासवान, युनूस राय, रामचंद्र बड़ाइक, नारायण प्रजापति, भोला राम, विजय राम आदि शामिल थे.