डीजल शेड में रेलकर्मी घायल
डीजल शेड में रेलकर्मी घायल पतरातू.पतरातू डीजल शेड में कार्य के दौरान रेलकर्मी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात लगभग 12:30 बजे रेल इंजन में काम कर रहे खलासी बी उरांव दुर्घटना ग्रस्त हो गये. बी उरांव रेल इंजन पर कार्य कर रहे थे. कार्य के दौरान वह इंजन से नीचे गिर […]
डीजल शेड में रेलकर्मी घायल पतरातू.पतरातू डीजल शेड में कार्य के दौरान रेलकर्मी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात लगभग 12:30 बजे रेल इंजन में काम कर रहे खलासी बी उरांव दुर्घटना ग्रस्त हो गये. बी उरांव रेल इंजन पर कार्य कर रहे थे. कार्य के दौरान वह इंजन से नीचे गिर गये. दुर्घटना में श्री उरांव का बायां हाथ टूट गया व कमर में गंभीर चोट आयी है. बाद में वहीं पर कार्य कर रहे रेल कर्मियों द्वारा उन्हें रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया. उनका इलाज चिकित्सक डॉ एस हलधर की देख-रेख में किया जा रहा है. रेल कर्मियों में रोष : दुर्घटना के बाद रेलकर्मियों में रोष देखा गया. रेलकर्मियों का कहना था कि शेड में कोई भी वाहन नहीं रहता है. इसका उपयोग दुर्घटना होने या आपातकालीन स्थिति में किया जा सके. बीती रात भी हुई दुर्घटना के बाद विभाग से वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण घंटों बाद बाहर से वाहन मंगवा कर चिकित्सालय ले जाया गया. पहले भी कई छोटी-बड़ी दुर्घटना हो चुकी है, पर विभाग द्वारा अभी तक वाहन की व्यवस्था नहीं की जा रही है.
