समस्याओं से अवगत हुए कर्नल

समस्याओं से अवगत हुए कर्नल7आर-जी-निदेशक का स्वागत करते छात्र-छात्रा.रामगढ़. आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के एडब्ल्यूइएस सेंट्रल कमांड के निदेशक कर्नल आरवी सिंह का आगमन हुआ. कर्नल आरवी सिंह का स्वागत छात्र-छात्राओं ने किया. मौके पर निदेशक ने विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षिका एसएन राय बनर्जी ने चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया था. जिसका अवलोकन निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:36 PM

समस्याओं से अवगत हुए कर्नल7आर-जी-निदेशक का स्वागत करते छात्र-छात्रा.रामगढ़. आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ के एडब्ल्यूइएस सेंट्रल कमांड के निदेशक कर्नल आरवी सिंह का आगमन हुआ. कर्नल आरवी सिंह का स्वागत छात्र-छात्राओं ने किया. मौके पर निदेशक ने विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षिका एसएन राय बनर्जी ने चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया था. जिसका अवलोकन निदेशक ने किया. साथ ही प्रदर्शनी में रखी गयी कलाकृतियों की प्रशंसा की. उन्होंने विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने शिक्षकों से उनकी समस्याओें की जानकारी भी ली. साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य संध्या आर मारेला भी मौजूद थीं. निदेशक ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष से भी मुलाकात की.