ओके…किरण ने सयाल दक्षिणी में किया जनसंपर्क

अोके…किरण ने सयाल दक्षिणी में किया जनसंपर्क 5बीएचयू-19-किरण देवी.उरीमारी. समाजसेवी किरण देवी ने सयाल दक्षिणी पंचायत से गुरुवार को पतरातू जाकर मुखिया पद के लिए नामांकन किया. इससे पूर्व मंदिरों में पूजा की. कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास ही मेरा मकसद है. सभी का सहयोग लेकर इस पंचायत को विकास के क्षेत्र में आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:55 PM

अोके…किरण ने सयाल दक्षिणी में किया जनसंपर्क 5बीएचयू-19-किरण देवी.उरीमारी. समाजसेवी किरण देवी ने सयाल दक्षिणी पंचायत से गुरुवार को पतरातू जाकर मुखिया पद के लिए नामांकन किया. इससे पूर्व मंदिरों में पूजा की. कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास ही मेरा मकसद है. सभी का सहयोग लेकर इस पंचायत को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करूंगी. अभियान में हबीबुल अंसारी, अमर गंझू, चंदा प्रजापति, राजू, राकेश, चतुर्भुज साव, जुगल, संजु देवी, पूनम देवी, बबीता देवी, सलीम, राजेंद्र सिंह, बशीर, कृष्णा, सुरेंद्र आदि शामिल थे.