गिद्दी सी के सिविल अभियंता के तबादला से रोष

आंदोलन की चेतावनी दी गयीगिद्दी(हजारीबाग).सीसीएल प्रबंधन ने गिद्दी सी के सिविल अभियंता कुणाल कुमार का तबादला हजारीबाग प्रक्षेत्र में कर दिया है. इससे मजदूरों व मजदूर नेताओं में नाराजगी है. मजदूरों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि उनका तबादला आदेश अविलंब रोका जाये, अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. परियोजना में चक्का जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:04 PM

आंदोलन की चेतावनी दी गयीगिद्दी(हजारीबाग).सीसीएल प्रबंधन ने गिद्दी सी के सिविल अभियंता कुणाल कुमार का तबादला हजारीबाग प्रक्षेत्र में कर दिया है. इससे मजदूरों व मजदूर नेताओं में नाराजगी है. मजदूरों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि उनका तबादला आदेश अविलंब रोका जाये, अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. परियोजना में चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, सिविल अभियंता कुणाल कुमार को गिद्दी सी में आये हुए ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है, लेकिन कम समय में ही अपनी कार्यशैली से वे मजदूरों के बीच लोकप्रिय हो गये हंै. मजदूरों ने बताया कि उनके आने से पहले सिविल संबंधी कार्य मुश्किल से होता था और कल्याणकारी योजना का पैसा वापस यहां से लौट जाता था. कुणाल कुमार मजदूरों की शिकायत गंभीरता से लेते हंै और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हंै. यहां पर कई कार्य वर्षों से लंबित थे. उनके आने से ही इस कार्य को शुरू किया गया है. मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, बैजनाथ मिस्त्री व जन्मेजय सिंह ने इसे लेकर अरगडा महाप्रबंधक से बातचीत की है. मजदूर नेताओं ने उन्हें सारी बातों से अवगत कराया. मजदूर नेताओं ने कहा कि सिविल अभियंता कर्मठ व ईमानदार हंै. उनका तबादला नहीं होना चाहिए. सीसीएल प्रबंधन से तबादला आदेश रोकने की मांग की है.