वार्ता के बाद झामुमो का आंदोलन स्थगित

गिद्दी(हजारीबाग). विभिन्न मांगों को लेकर झामुमो ने बुधवार की रात प्रबंधन से गिद्दी सी परियोजना में वार्ता की. वार्ता में अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह ने झामुमो नेताओं को आश्वासन दिया है कि 11 रैयतों को 15 जुलाई के अंदर नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. झामुमो नेताओं ने बताया कि उनकी अन्य मांगों पर भी प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:04 PM

गिद्दी(हजारीबाग). विभिन्न मांगों को लेकर झामुमो ने बुधवार की रात प्रबंधन से गिद्दी सी परियोजना में वार्ता की. वार्ता में अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह ने झामुमो नेताओं को आश्वासन दिया है कि 11 रैयतों को 15 जुलाई के अंदर नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. झामुमो नेताओं ने बताया कि उनकी अन्य मांगों पर भी प्रबंधन से सहमति बन गयी है. इसके आधार पर झामुमो ने गिद्दी सी में 25 जून से होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन को वापस ले लिया है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से मैनेजर पीके बर्मन, ए कुमार, झामुमो की ओर से जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल महतो, नयाराम मांझी, राजेश टुडू, शिवजी बेसरा, कालीदास मांझी, ललन बेसरा, गणेश मांझी आदि शामिल थे.