तोपा नूरी जामा मसजिद की ढलाई शुरू

फोटो फाइल संख्या 2 कुजू: कढ़ाई उठाते मुसलिम धर्मावलंबी कुजू.शब-ए-बरात के अवसर पर तोपा नूरी जामा मसजिद की ढलाई का कार्य मंगलवार को शुरू किया गया. इससे पूर्व कुरान की तिलावत से महफिल का आगाज किया गया. ओलमाए कराम ने तकरीर पेश की. इसमें कारी मुस्ताक महशर, मौलाना वाजिद अली, मौलवी जहीर, मौलाना मुस्ताक, हाफीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

फोटो फाइल संख्या 2 कुजू: कढ़ाई उठाते मुसलिम धर्मावलंबी कुजू.शब-ए-बरात के अवसर पर तोपा नूरी जामा मसजिद की ढलाई का कार्य मंगलवार को शुरू किया गया. इससे पूर्व कुरान की तिलावत से महफिल का आगाज किया गया. ओलमाए कराम ने तकरीर पेश की. इसमें कारी मुस्ताक महशर, मौलाना वाजिद अली, मौलवी जहीर, मौलाना मुस्ताक, हाफीज मन्नोवर, हाजी रफीक, सदर जियारत अंसारी, अरशद, नइम साहब, समीर अंसारी, मुस्ताक, रमजान अंसारी, नबी मियां, मंसूर हसन की देखरेख में मसजिद ढलाई का कार्य शुरू हुआ. इसमें पहली कढ़ाई की बोली जियारत अंसारी ने 15 हजार, दूसरी कढ़ाई की बोली नइम अंसारी ने 14 हजार, तीसरी कढ़ाई की बोली अरशद अंसारी पांच हजार, चौथी कढ़ाई की बोली शाहिद अली तीन हजार, यूनुस अंसारी 22 सौ, रुस्तम अली 21 सौ, समीर मियां व मो रमजान 11 सौ की बोली लगायी. मसजिद की मीनार की बोली शमीक अहमद ने 15 हजार 100 रुपये व जियारत अंसारी ने आठ हजार 600 रुपये की बोली लगायी.