लाठी चार्ज घटना की निंदा

नयानगर(बरकाकाना). तेलियातू गांव में शनिवार को बैठक कर गोला व चितरपुर में कुरमी समाज द्वारा आहूत झारखंड बंद के दौरान पुलिस द्वारा की गयी लाठी चार्ज की घटना की कड़ी निंदा की गयी. बैठक में घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. बैठक में अजय महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:04 PM

नयानगर(बरकाकाना). तेलियातू गांव में शनिवार को बैठक कर गोला व चितरपुर में कुरमी समाज द्वारा आहूत झारखंड बंद के दौरान पुलिस द्वारा की गयी लाठी चार्ज की घटना की कड़ी निंदा की गयी. बैठक में घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. बैठक में अजय महतो, सियाराम महतो, अवधेश महतो, राजेश महतो, जयप्रकाश महतो, हरिचंद्र, दीपक, लोकेश, घने महतो आदि उपस्थित थे.