गणेश व कलावती देवी का चयन

प्रेरक व प्रेरिका का चयन किया गया गिद्दी(हजारीबाग). बड़काचुंबा पंचायत के बेहराटांड़ में बुधवार को आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया किरण देवी ने की. इसमें बतौर पर्यवेक्षक पंचायत सेवक नेमचंद करमाली उपस्थित थे. आम सभा में लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक गणेश प्रजापति व प्रेरिका कलावती देवी का चयन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:05 PM

प्रेरक व प्रेरिका का चयन किया गया गिद्दी(हजारीबाग). बड़काचुंबा पंचायत के बेहराटांड़ में बुधवार को आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया किरण देवी ने की. इसमें बतौर पर्यवेक्षक पंचायत सेवक नेमचंद करमाली उपस्थित थे. आम सभा में लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक गणेश प्रजापति व प्रेरिका कलावती देवी का चयन किया गया. मुखिया किरण देवी ने कहा कि निरक्षरों को साक्षर करने की जिम्मेवारी प्रेरक व प्रेरिका को है. आम सभा में पंसस उषा देवी, उपमुखिया इंद्रदेव महतो, मनोज महतो, निरंजन महतो, संदीप कुशवाहा, महेश महतो, रामप्रकाश महतो, भवानीशंकर गुप्ता, ललन शर्मा, प्रकाश साव, भुवनेश्वर महतो, लखन साव, सुंदर बैठा, कौशल्या देवी, शांति देवी, कुसुम देवी, जसमति देवी, बासो देवी, पानो देवी आदि उपस्थित थे.