केसीसी व बीज उपचार को लेकर आज से शिविर

गिद्दी(हजारीबाग). केसीसी, कृषक समिति का गठन व बीज के सही उपयोग को लेकर आठ मई से डाड़ी प्रखंड के दर्जनों गांवों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रभारी कृषि पदाधिकारी मो खलीद अजीज ने दी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय में किसान मित्रों व जनसेवकों की बैठक हुई. बैठक में इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:04 PM

गिद्दी(हजारीबाग). केसीसी, कृषक समिति का गठन व बीज के सही उपयोग को लेकर आठ मई से डाड़ी प्रखंड के दर्जनों गांवों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रभारी कृषि पदाधिकारी मो खलीद अजीज ने दी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय में किसान मित्रों व जनसेवकों की बैठक हुई. बैठक में इन शिविरों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है. प्रभारी कृषि पदाधिकारी मो खलीद अजीज ने बताया कि आठ मई को डाड़ी में शिविर की शुरुआत की जायेगी. इसके बाद मिश्राइनमोढ़ा, रिकवा, कुरकुट्टा, खपिया, कुर्रा, चैनपुर, होन्हेमोढ़ा, होसिर, कनकी, भुरकुंडा, बलसगरा, बुंडू, बसरिया, सुइयाडीह, टोंगी, रबोध, कोदवे, सेनेगढ़ा, हुआग, पटरंगी, रैलीगढ़ा, बसकुदरा, हेसालौंग सहित अन्य गांवों में भी यह शिविर लगाया जायेगा. शिविर का समापन चार जून को होगा. प्रभारी कृषि पदाधिकारी मो खलीद अजीज ने कहा कि शिविर में किसानों से केसीसी का आवेदन लिया जायेगा और सही बीज उपचार के लिए जानकारी दी जायेगी. कृषक समिति का गठन किया जायेगा.