सकारात्मक सोच दिलायेगी सफलता : जेएन प्रसाद

6बीएचयू-7-संबोधित करते बेस के निदेशक जेएन प्रसाद.उरीमारी. सयाल एवं केकेसी हाइस्कूल सयाल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. बेस शिक्षण संस्थान के निदेशक जेएन प्रसाद ने कहा कि जो व्यक्ति मेहनत करने से कतराता है, उसे ही असफलता मिलती है. इसलिए जरूरी है कि हम अपने भविष्य के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:04 PM

6बीएचयू-7-संबोधित करते बेस के निदेशक जेएन प्रसाद.उरीमारी. सयाल एवं केकेसी हाइस्कूल सयाल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. बेस शिक्षण संस्थान के निदेशक जेएन प्रसाद ने कहा कि जो व्यक्ति मेहनत करने से कतराता है, उसे ही असफलता मिलती है. इसलिए जरूरी है कि हम अपने भविष्य के लिए लक्ष्य को निर्धारित कर उसके मुताबिक आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े संस्थानों में पढ़ना व सुविधाओं के बीच पलना-बढ़नासफलता की गारंटी नहीं होती. सफलता के लिए सकारात्मक सोच व कठिन परिश्रम जरूरी है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अर्जित ज्ञान का उपयोग करें. स्वयं का मूल्यांकन करें. वक्ता पवन कुमार ने कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को सफलता के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक निरंजन महतो, शिव कुमारी, संजीत राम, रंजीत राम, दिलीप कुमार मेहता, संतोष तिवारी उपस्थित थे.