समिति ने सांसद को ज्ञापन भेजा

संदर्भ : पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों हस्तांतरित करने कापतरातू : पीटीपीएस बचाओ संघर्ष समन्वय समिति द्वारा सांसद सह वित्त राज्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों देने के विरोध में समिति द्वारा मार्च में धरना कार्यक्रम जारी था. इसी दौरान सांसद द्वारा यहां के कर्मचारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:04 PM

संदर्भ : पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों हस्तांतरित करने कापतरातू : पीटीपीएस बचाओ संघर्ष समन्वय समिति द्वारा सांसद सह वित्त राज्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों देने के विरोध में समिति द्वारा मार्च में धरना कार्यक्रम जारी था. इसी दौरान सांसद द्वारा यहां के कर्मचारी, अधिकारी, पेंशनधारी, ठेका मजदूर, सप्लायर, संवेदक, व्यापारी व झुग्गी झोपड़ी में रहनेवालों को उनके हितों को सुरक्षित रखने का वादा किया गया था. कहा गया था कि हस्तांतरण के पूर्व एक काउंसिल बनाया जायेगा, जिसमें सभी वर्गों का समायोजन होगा और सभी की सहमति के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. परंतु राज्य सरकार द्वारा बिना किसी को विश्वास में लिये ही एनटीपीसी के साथ एमओयू किया गया है. इसमें सिर्फ कर्मचारियों की सेवा के लिए विकल्प देने की बात कही गई है. ज्ञापन में एनटीपीसी के साथ हुए एमओयू में 35 वर्षों से निवास कर रहे गैर कर्मचारी, संवेदक, सप्लायर, ठेका मजदूरों, झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हजारों लोगों के लिए क्या ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है, इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गयी है.