ट्रेलर पलटा, तीन की मौत

2आर-एफ-दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर.रामगढ़. टायर मोड़ पटेल चौक के निकट गुरुवार की देर रात लगभग 12.30 बजे लोहे की पत्ती लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ओडि़सा से लोहे के पत्ती लाद कर एक ट्रेलर (एचआर-63पी-2762) दिल्ली जा रहा था. इस क्रम में पटेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:03 PM

2आर-एफ-दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर.रामगढ़. टायर मोड़ पटेल चौक के निकट गुरुवार की देर रात लगभग 12.30 बजे लोहे की पत्ती लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ओडि़सा से लोहे के पत्ती लाद कर एक ट्रेलर (एचआर-63पी-2762) दिल्ली जा रहा था. इस क्रम में पटेल चौक से पहले अनियंत्रित होकर ट्रेलर रामगढ़ शहर आने वाले रोड में घुस गया. इसके बाद ट्रेलर ने एक मारुति वैगन आर कार (जेएच-01ए-2741) को भी अपने चपेट में ले लिया. ट्रेलर पलटने से चालक मो हसन (30 वर्ष), खलासी मो नवाब (28 वर्ष) तथा ट्रेलर पर बैठे ट्रांसपोर्टर नवनीत सिंह (22 वर्ष) घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों व रामगढ़ पुलिस ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर सदर अस्पताल लाया. जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं वैगन आर सवार सुभाली मिंज, प्रशांत कुमार व संदीप कुमार को भी हल्की चोट आयी. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया.