ओके …रंजीत पलविंदर सिंह का चुनावी कार्यालय खुला

26 आर एच- चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते समाजसेवी महेंद्र सिंह गांधी.रामगढ़. वार्ड नंबर पांच के प्रत्याशी रंजीत पलविंदर सिंह के चुनाव कार्यालय का उदघाटन रविवार को बिजुलिया में महेंद्र सिंह गांधी द्वारा किया गया. मौके पर रंजीत पलविंदर सिंह ने कहा कि वे पूर्व में भी वार्ड नंबर छह के छावनी परिषद के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:03 PM

26 आर एच- चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते समाजसेवी महेंद्र सिंह गांधी.रामगढ़. वार्ड नंबर पांच के प्रत्याशी रंजीत पलविंदर सिंह के चुनाव कार्यालय का उदघाटन रविवार को बिजुलिया में महेंद्र सिंह गांधी द्वारा किया गया. मौके पर रंजीत पलविंदर सिंह ने कहा कि वे पूर्व में भी वार्ड नंबर छह के छावनी परिषद के सदस्य रह चुके हैं. इस बार जनता का आशीर्वाद मिला और वे वार्ड सदस्य चुने गये, तो जनता को हर नागरिक सुविधा मुहैया करायेंगे. इस अवसर पर मैदा देवी, उमेश चंद्र गोयल, गुरमीत सिंह गांधी, मनीष चोपड़ा, अंकित सिंह, गुरमीत सिंह पलाहा, मनजीत सिंह भुसरी, संदीप गोयल, शिव कुमार सिंह, सुरेश महतो, इंद्रपाल सिंह पाले, आदिल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, जिप्सी जग्गी सहित कई लोग मौजूद थे.