अप्रिय घटना की जानकारी दें

बासल थाना में शांति समिति की बैठक फोटो 3बीएचयू5-बैठक में उपस्थित लोग भुरकुंडा.बासल थाना के प्रागंण में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विद्यावती ओहदार की अध्यक्षता में हुई. थाना प्रभारी श्री ओहदार ने कहा कि होली पर्व भाईचारगी का पर्व है. इसे लोग हर्षोल्लास के साथ मनाये. क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

बासल थाना में शांति समिति की बैठक फोटो 3बीएचयू5-बैठक में उपस्थित लोग भुरकुंडा.बासल थाना के प्रागंण में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विद्यावती ओहदार की अध्यक्षता में हुई. थाना प्रभारी श्री ओहदार ने कहा कि होली पर्व भाईचारगी का पर्व है. इसे लोग हर्षोल्लास के साथ मनाये. क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना 9934307206 पर दे सकते हंै. बैठक में सुरेश महतो, विजय मुंडा, अमरनाथ महतो, शैलेंद्र बेदिया, जीतेंद्र मुंडा, राजेंद्र प्रसाद, सुखदेव महतो, टिंकू कुमार, विकासचंद्र कौर, बिरेंद्र मांझी, रंजीत यादव, नंदलाल महतो, युगेश महतो, बालदेव यादव, संतोष कुमार, रामरतन पासवान आदि उपस्थित थे.