बरका-सयाल ने चरही को हराया

उरीमारी. पिपरवार में चल रहे अंतर क्षेत्रीय सीसीएल फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मैच में बरका-सयाल की टीम ने हजारीबाग चरही एरिया को 5-1 गोल से पराजित कर दिया. टीम के लिए देवीलाल मांझी ने तीन, मार्शल हांसदा व संतु उरांव ने एक-एक गोल किया. देवीलाल को मैन ऑफ दि मैच दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:03 PM

उरीमारी. पिपरवार में चल रहे अंतर क्षेत्रीय सीसीएल फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मैच में बरका-सयाल की टीम ने हजारीबाग चरही एरिया को 5-1 गोल से पराजित कर दिया. टीम के लिए देवीलाल मांझी ने तीन, मार्शल हांसदा व संतु उरांव ने एक-एक गोल किया. देवीलाल को मैन ऑफ दि मैच दिया गया. उक्त जानकारी टीम मैनेजर मोतीलाल सिंह ने दी.