40 लाख से नाली व 90 लाख से पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव पारित
40 लाख से नाली व 90 लाख से पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव पारित
छावनी परिषद की बैठक में 28 एजेंडों पर लगी मुहर रामगढ़. छावनी परिषद रामगढ़ कार्यालय के सभागार में मंथली बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष सह ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी ने की. संचालन सीइओ अनंत आकाश ने किया. बैठक में 28 प्रस्तावित एजेंडों व दो टेबल एजेंडों पर चर्चा कर मुहर लगायी गयी. बैठक में पिछले महीने के आय-व्यय का ब्यौरा, कर्मचारियों का एमआरसीपी, 11 मकान नक्शा, चार नक्शा अवधि विस्तार, ग्रुप टॉयलेट की मरम्मत, नाली मरम्मत के लिए 40 लाख की राशि व वाटर सप्लाई के लिए 90 लाख से पाइपलाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. पाइपलाइन बिछाने के बाद शहर के सभी वार्डों के नये गली-मुहल्लों में बेहतर जलापूर्ति होगी. बैठक में छावनी परिषद से संचालित स्कूलों के चार शिक्षकों के प्रमोशन का भी प्रस्ताव पारित हुआ. इसमें दो ग्रेजुएट टीचर शामिल हैं. प्रमोशन से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. बैठक में परिषद के सदस्य संजय कुमार, अनिल कुमार पासवान, एसएन राव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
