पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक

18-20 जनवरी को चलेगा पल्स पोलियो का अभियान फोटो फाइल 11आर-आई-बैठक में शामिल सहिया .रामगढ़. पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर सदर अस्पताल के न्यू भवन में रविवार को सहिया की बैठक हुई. मुख्य रूप से डॉ अलख निरंजन मिश्र, रश्मि सोनी मंुडा व नीलम सिंह मौजूद थी. इस दौरान डॉ मिश्र ने सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 9:02 PM

18-20 जनवरी को चलेगा पल्स पोलियो का अभियान फोटो फाइल 11आर-आई-बैठक में शामिल सहिया .रामगढ़. पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर सदर अस्पताल के न्यू भवन में रविवार को सहिया की बैठक हुई. मुख्य रूप से डॉ अलख निरंजन मिश्र, रश्मि सोनी मंुडा व नीलम सिंह मौजूद थी. इस दौरान डॉ मिश्र ने सभी सहियाओं को बताया कि 18-20 जनवरी को पल्स पोलियो का अभियान चलाया जायेगा. इसमें पहले दिन बूथ पर 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. प्रखंड के लक्ष्य को पूरा करना है.