युवती को पुलिस थाना लायी, कर रही है पूछताछ

8आर-एम- थाना पहुंचायी गयी युवती.रामगढ़. दुमका जिला बरमसिया गांव निवासी सरस्वती मरांडी (30 वर्ष) को पुलिस रामगढ़ नया बस पड़ाव से थाना ले गयी है. मरांडी ने पुलिस को बताया कि वह सांडी(भरेचनगर) निवासी राजीव मुर्मू के साथ रामगढ़ आयी थी. रामगढ़ आने के बाद राजीव टेंपो से सांडी साथ ले गया. वहां से वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:02 PM

8आर-एम- थाना पहुंचायी गयी युवती.रामगढ़. दुमका जिला बरमसिया गांव निवासी सरस्वती मरांडी (30 वर्ष) को पुलिस रामगढ़ नया बस पड़ाव से थाना ले गयी है. मरांडी ने पुलिस को बताया कि वह सांडी(भरेचनगर) निवासी राजीव मुर्मू के साथ रामगढ़ आयी थी. रामगढ़ आने के बाद राजीव टेंपो से सांडी साथ ले गया. वहां से वापस नया बस पड़ाव लाया और चुपके से भाग गया. इसकी जानकारी लोगों को हुई और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस उसे साथ थाना लायी है. महिला ने बताया कि राजीव के साथ वह कई संथाली फिल्म में काम कर चुकी है. पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.