:धूमधाम से मना इडन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव

:धूमधाम से मना इडन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव

By SAROJ TIWARY | December 29, 2025 9:11 PM

पतरातू. इडन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने कहा कि विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भर कर उन्हें जीवन पथ पर आगे बढ़ाता है. विद्यालय परिवार इस दायित्व को बखूबी निभा रहा है. प्रधानाचार्या ने कहा कि हमलोग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. प्रधानाचार्य समीर अंसारी ने कहा कि हमारे स्कूल में शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रखा जाता, बल्कि बच्चों के अनुशासन, चरित्र निर्माण व रचनात्मक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है. शिक्षण सत्र में पढ़ाई व खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शाहीन नाज, दउमा सिंह, शिव डे, नसीम अख्तर, नैना झा, रश्मि, अरबाज़, संजय झा, अतुल सिन्हा, नेहा परवीन, श्रद्धा कुमारी, तन्नु कुमारी, निशा कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है