आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत विशेष शिविर
आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत विशेष शिविर
रामगढ़. आपकी पूंजी आपका अधिकार राष्ट्रीय अभियान के तहत पटेल छात्रावास, रामगढ़ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रसून कुमार, बीओआइ के उप आंचलिक प्रबंधक खिरोड़ चंद्र साहू, नाबार्ड डीडीएम दीपा प्रियंका व इंश्योरेंस से विनय उपस्थित थे. अतिथियों ने शिविर में आमजनों व बैंक ग्राहकों को डीइएएफ खाते के संबंध में जानकारी दी. शिविर में जिले के सभी बैंकों ने अदावा कृत बैंक खातों के साथ सहभागिता की. कुछ मामलों में तत्काल दावा निवारण किया गया. दावा प्राप्त करने वाले ग्राहकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप महली, एसबीआइ शाखा प्रबंधक सुदीप रंजन, बीओआइ उप शाखा प्रबंधक मनीष नारायण, एचडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधक मनोरंजन, केनरा बैंक शाखा प्रबंधक ऋषिकांत मित्तल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक कंचन टोप्पो, पीएनबी उप शाखा प्रबंधक शांति, झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अनमोल बाग व यूको बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रागिब उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
