एक ही रात दो दुकानों में एक लाख नकद सहित संपत्ति की चोरी

एक ही रात दो दुकानों में एक लाख नकद सहित संपत्ति की चोरी

By SAROJ TIWARY | December 29, 2025 9:14 PM

गोला. गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव में चोरों ने एक ही रात दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. गोला पुलिस ने बीसी संचालिका सहित आसपास के लोगों से जानकारी ली. पीड़िता मंजु देवी ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि 29 दिसंबर की रात लगभग दो बजे चोरों ने उनके घर में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (बीसी प्वाइंट बैंक ऑफ इंडिया, बनतारा, गोला) का ताला तोड़ कर प्रवेश किया. चोरों ने दुकान में रखे सामान को तितर-बितर कर दिया. वहां से एक लैपटॉप (कीमत एक लाख रुपये) नकद एक लाख रुपये की चोरी कर ली. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इसमें चोर की हर गतिविधि देखी जा सकती है. गांव के अर्जुन महतो की जूता-चप्पल दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने दुकान की एस्बेस्टस शीट तोड़ कर प्रवेश किया. वहां से करीब 30 हजार मूल्य के सामान की चोरी कर ली. पीड़ितों ने थाना प्रभारी से चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है