::::वाजपेयी के जीवन से मिलती है राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा

वाजपेयी के जीवन से मिलती है राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा

By SAROJ TIWARY | December 29, 2025 9:15 PM

पतरातू. विधायक कार्यालय पतरातू में सोमवार को बड़कागांव विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व प्रदेश मंत्री सरोज सिंह उपस्थित थे. वक्ताओं ने वाजपेयी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वाजपेयी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए लोकतंत्र को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि वाजपेयी का पूरा जीवन सुशासन व राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है. संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष राजाराम प्रजापति ने किया. मौके पर विवेकानंद सिंह, डॉ संजय सिंह, राजू चतुर्वेदी, कुणाल किशोर दुबे, संतोष शर्मा, दिनेश प्रसाद, संजीव कुमार बाबला, लक्ष्मी देवी, अनिल राय, योगेश दांगी, मो वारिस खान, अशोक कुमार, मनोज गिरि, रवींद्र सिंह, सोनू कुमार शौर्य, रंजन भगत, विजय यादव, शिव कुमार शिबू, नूतन महतो, कर्मचारी साव, अमिता सोनी, सरस्वती देवी, मालती देवी, मनोज महादानी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है