फोटो फाइल 6आर-डी-शील्ड के साथ खिलाड़ी.रामगढ़. छावनी फुटबॉल मैदान में टी-20 डिजेवल्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन गोला बनाम धनबाद के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोला की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद की टीम ने छह विकेट से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच धनबाद के राजेश महतो को दिया गया. मौके पर रोटरी के पूर्व सचिव अरुण कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार मंडल, जगमीत सिंह, एकेडमी के अध्यक्ष शाहिद सिद्दिकी, उपाध्यक्ष नंद किशोर गुप्ता, सचिव मो अतहर अली आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. फाइनल मैच बुधवार को खेला जायेगा. इसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह कबीना मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे.
..डिजेवल्ड क्रिकेट: धनबाद की टीम जीती
फोटो फाइल 6आर-डी-शील्ड के साथ खिलाड़ी.रामगढ़. छावनी फुटबॉल मैदान में टी-20 डिजेवल्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन गोला बनाम धनबाद के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोला की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद की टीम ने छह विकेट से मैच […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है