प्रदूषण को लेकर दो को विरोध मार्च
31 कुजू आई: बैठक में उपस्थित लोगकुजू. प्रदूषण को लेकर आरा सारूबेड़ा कॉलोनी वासियों की बैठक शॉपिंग सेंटर के मैदान में बुधवार क ो हुई. उपस्थित लोगों ने कहा कि कोयले के डस्ट से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. डीएवी आरा के पास डस्ट ज्यादा उड़ता है. जिससे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 31, 2014 9:03 PM
31 कुजू आई: बैठक में उपस्थित लोगकुजू. प्रदूषण को लेकर आरा सारूबेड़ा कॉलोनी वासियों की बैठक शॉपिंग सेंटर के मैदान में बुधवार क ो हुई. उपस्थित लोगों ने कहा कि कोयले के डस्ट से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. डीएवी आरा के पास डस्ट ज्यादा उड़ता है. जिससे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. इस समस्या को लेकर दो जनवरी को विरोध मार्च करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक में नवल किशोर महतो, दाहो महतो, जगदीश महतो, जियाउल अंसारी, मकबूल अंसारी, रोहन महतो, पारस महतो, दिलीप राय, अभिषेक, अजय सिंह, संतोष सिंह, धनेश्वर साव, जोधन मांझी, प्रकाश, मो साबिर, मो अनीश, केदार प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
...
ये भी पढ़ें...
January 15, 2026 11:33 PM
January 15, 2026 11:32 PM
January 15, 2026 11:31 PM
January 15, 2026 11:30 PM
January 15, 2026 11:29 PM
January 15, 2026 11:28 PM
January 15, 2026 11:19 PM
January 15, 2026 11:18 PM
January 15, 2026 11:17 PM
January 15, 2026 11:16 PM
