पिकनिक मनाने वालों की जुटेगी भीड़

पतरातू डैम 2014 को विदाई देने के लिए जुटे सैलानी समाचार का फोटो फाइल 31पीटीआर में नौका विहार करते सैलानीपतरातू.पीटीपीएस डैम पूरे क्षेत्र में पिकनिक मनाने का आदर्श स्थल के रूप में मशहूर है. नववर्ष के आगमन पर डैम पर रांची समेत सौंदा, भुरकुंडा, बरकाकाना, सयाल, रामगढ़ आदि जगहों से पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:03 PM

पतरातू डैम 2014 को विदाई देने के लिए जुटे सैलानी समाचार का फोटो फाइल 31पीटीआर में नौका विहार करते सैलानीपतरातू.पीटीपीएस डैम पूरे क्षेत्र में पिकनिक मनाने का आदर्श स्थल के रूप में मशहूर है. नववर्ष के आगमन पर डैम पर रांची समेत सौंदा, भुरकुंडा, बरकाकाना, सयाल, रामगढ़ आदि जगहों से पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ जुट रही है. तीन ओर से पहाडि़यों से घिरा पीटीपीएस डैम एक उत्कृष्ट पिकनिक स्पॉट है. डैम से सटा पतरातू-रांची घाटी मार्ग भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. बुधवार को भी 2014 को विदाई देने के लिए भारी संख्या में सैलानी पीटीपीएस डैम पर जुटे. सैलानियों ने डैम की हसीन वादियों का लुत्फ उठाया. युवाओं ने फिल्मी गीत व नागपुरी गीतों पर जम कर नाच-गान किया. सैलानियों ने डैम में नौका विहार का भी आनंद उठाया. नये वर्ष को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.