..इंनौस ने पीएम का पुतला दहन किया
फोटो 29गिद्दी7-पुतला दहन करते इंनौस के लोगगिद्दी(हजारीबाग). भूमि अधिग्रहण बिल में बदलाव किये जाने के विरोध में इंकलाबी नौजवान सभा ने मंगलवार को हेसालौंग में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ में जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर इंनौस के जन्मेजय तिवारी व सुनील किस्कू ने कहा कि भूमि […]
फोटो 29गिद्दी7-पुतला दहन करते इंनौस के लोगगिद्दी(हजारीबाग). भूमि अधिग्रहण बिल में बदलाव किये जाने के विरोध में इंकलाबी नौजवान सभा ने मंगलवार को हेसालौंग में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ में जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर इंनौस के जन्मेजय तिवारी व सुनील किस्कू ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में बदलाव होने से अब किसानों की जमीनें आसानी से ले ली जायेगी. केंद्र सरकार ने बडे़-बडे़ पूंजीपतियों को जमीन देने के लिए ही इस कानून में संशोधन किया है. सरकार के इस कदम की आलोचना की गयी. इंनौस के नेताओं ने देश के किसानों से इसके विरोध में आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, लेकिन सरकार किसानों के हित में कार्य नहीं कर रही है. इस बिल के संशोधन होने से किसानों का जीवन और भी कठिन हो जायेगा. महाराष्ट्र में कई किसान आत्महत्या कर चुके है. इस मौके पर विकास हेम्ब्रम, छोटन राम, जीतेंद्र हेम्ब्रम, पवन गोप, पवन भुईयां, चंद्रदेव सोरेन, दुर्गा मांझी, भैयालाल हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
