बीआरपी सीआरपी की बैठक

पतरातू.बीआरपी -सीआरपी की बैठक बुधवार को बीइइओ रहमत अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिशु पंजी, बाल पंजी का प्रतिवेदन, स्कूल रिपोर्ट कार्ड का सत्यापन, विद्यालय वार्षिक विकास योजना, 2015-16 प्रपत्र का वितरण, विद्यालय विकास अनुदान 2011-14 तक का उपयोगिता पत्र, पुस्तक उठाव आदि पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर बीपीओ कामिनी कुमारी, डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:01 PM

पतरातू.बीआरपी -सीआरपी की बैठक बुधवार को बीइइओ रहमत अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिशु पंजी, बाल पंजी का प्रतिवेदन, स्कूल रिपोर्ट कार्ड का सत्यापन, विद्यालय वार्षिक विकास योजना, 2015-16 प्रपत्र का वितरण, विद्यालय विकास अनुदान 2011-14 तक का उपयोगिता पत्र, पुस्तक उठाव आदि पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर बीपीओ कामिनी कुमारी, डॉ विरेंद्र कुमार, दशरथ ठाकुर, किशोर साहू, नवीन कुमार, ब्रहमेश्वर सिंह, चितरंजन कुमार, जगेश्वर प्रसाद साहू, दीनानाथ रजक आदि उपस्थित थे.