युवकों ने अजगर पकड़ा, जंगल में छोड़ा

फोटो 10गिद्दी3-अजगर सांप के साथ युवक गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी तूफान चौक के युवकों ने अजगर सांप को पकड़ा. युवक संतोष करमाली ने बताया कि घर के बागान में अजगर सांप घुस रहा था. इसी दौरान हमारी नजर उस पर पड़ गयी. इसके पश्चात बलबिंदर कौर, दीपू करमाली, टिंकू कुमार, मिथुन कुमार, विकास राजवंशी, धीमन करमाली, अमित करमाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:01 PM

फोटो 10गिद्दी3-अजगर सांप के साथ युवक गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी तूफान चौक के युवकों ने अजगर सांप को पकड़ा. युवक संतोष करमाली ने बताया कि घर के बागान में अजगर सांप घुस रहा था. इसी दौरान हमारी नजर उस पर पड़ गयी. इसके पश्चात बलबिंदर कौर, दीपू करमाली, टिंकू कुमार, मिथुन कुमार, विकास राजवंशी, धीमन करमाली, अमित करमाली व टिंकू करमाली के सहयोग से सांप को पकड़ लिया. युवकों ने बताया कि सांप को पास के जंगल में छोड़ दिया गया है.