जनता से किये वादों को पूरा करूंगा : रोशनलाल
30बीएचयू-6-जनसंपर्क करते रोशनलाल.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा, आजसू, लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने बड़कागांव व केरेडारी प्रखंड के विभिन्न गांव-टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. घर-घर जाकर वोट मांगा. जनसंपर्क में श्री चौधरी ने कहा कि जिन वादों के साथ चुनाव मैदान में खड़ा हूं, जीतने के बाद उसे हर हाल में पूरा करूंगा. […]
30बीएचयू-6-जनसंपर्क करते रोशनलाल.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के भाजपा, आजसू, लोजपा के साझा उम्मीदवार रोशनलाल चौधरी ने बड़कागांव व केरेडारी प्रखंड के विभिन्न गांव-टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. घर-घर जाकर वोट मांगा. जनसंपर्क में श्री चौधरी ने कहा कि जिन वादों के साथ चुनाव मैदान में खड़ा हूं, जीतने के बाद उसे हर हाल में पूरा करूंगा. कहा कि यहां की जनता को अभी तक के विधायकों ने हमेशा धोखा दिया है. मैं इस परंपरा को तोड़ना चाहता हूं. इसलिए जनता मेरा साथ दे. रविवार को बारीडीह, आरासाह, भगवानबागी, चंदोल, अंबाटांड़, अहरी, आजाद नगर, गोविंद पुर, शिवाडीह में जनसंपर्क किया. श्री चौधरी के साथ नरेश साव, जीतू साव, विक्रम गुप्ता, सदानंद शर्मा, कजरू साव, चंदन सिंह, नागेश्वर तुरी, कामेश्वर मेहता, राजू सोनी, लखेंद्र ठाकुर, मुकेश नायक, अजय विश्वकर्मा, बालेश्वर कुमार, तुलेश्वर, कजरू साव, गणेश्वर साव, जीवन सिंह, गौतम वर्मा, शैलेंद्र कुमार, राजा खान आदि भी थे.
