147 छात्र-छात्राओं के खुले खाते

रामगढ़. सरना आवासीय उच्च विद्यालय कोठार में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की चट्टी बाजार शाखा ने 10-14 वर्ष के 147 छात्र-छात्राओं का बैंक में खाते खोले गये. उक्त खाता प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोला गया. मौके पर बैंक के अधिकारी राकेश कुमार, रूपेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यपक किष्टो महतो, रूपचंद महतो, रवींद्र कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 5:01 PM

रामगढ़. सरना आवासीय उच्च विद्यालय कोठार में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की चट्टी बाजार शाखा ने 10-14 वर्ष के 147 छात्र-छात्राओं का बैंक में खाते खोले गये. उक्त खाता प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोला गया. मौके पर बैंक के अधिकारी राकेश कुमार, रूपेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यपक किष्टो महतो, रूपचंद महतो, रवींद्र कुमार, गुलाब चौधरी, कल्याणी कुमारी, ममता कुमारी, बिंदु कुमारी, हीरिया देवी, मोना कुमारी, सोनिका देवी, रीना देवी, पिंकी देवी, अनिता आदि उपस्थित थे.