हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

गिद्दी(हजारीबाग). राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक शनिवार को गिद्दी सी में हुई. अध्यक्षता रमेश प्रसाद सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि 24 नवंबर को कोयला उद्योग में मजदूरों के हितों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है. मौके पर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करते हुए इससे संबंधित कई बिंदुओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग). राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक शनिवार को गिद्दी सी में हुई. अध्यक्षता रमेश प्रसाद सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि 24 नवंबर को कोयला उद्योग में मजदूरों के हितों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है. मौके पर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करते हुए इससे संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया कि हमारी यूनियन इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभायेगी. बैठक में क्षेत्रीय सचिव जन्मेजय सिंह, विमल किशोर राय, फौजदार सिंह, मोहन कुमार सिन्हा, उदय प्रसाद, संतोष कुमार, योगेंद्र पासवान, बिरेंद्र झा, बिल्टू उरांव, मो कमालउद्दीन आदि उपस्थित थे.