बाक्स 5)ओके….सजग होकर मतदान करने की अपील की गयी

प्रभात खबर का आओ हालात बदलें अभियान प्रचार रथ रामगढ़ पहुंचा, लोगों ने सुना संदेशसुभाष चौक पर प्रचार रथ के पहुंचने पर जुटे लोग फोटो फाइल 16आर-एफ -प्रभात खबर प्रचार रथ से संदेशों को सुनते लोग.रामगढ़. आओ हालात बदलें अभियान के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के लिए निकला प्रभात खबर का प्रचार रथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:01 PM

प्रभात खबर का आओ हालात बदलें अभियान प्रचार रथ रामगढ़ पहुंचा, लोगों ने सुना संदेशसुभाष चौक पर प्रचार रथ के पहुंचने पर जुटे लोग फोटो फाइल 16आर-एफ -प्रभात खबर प्रचार रथ से संदेशों को सुनते लोग.रामगढ़. आओ हालात बदलें अभियान के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के लिए निकला प्रभात खबर का प्रचार रथ चतरा से रांची लौटने के दौरान रविवार को रामगढ़ पहुंचा. रामगढ़ शहर में सुभाष चौक पर प्रचार रथ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संदेश प्रसारित किया गया. भारी संख्या मेंे रामगढ़ के लोगों ने प्रभात खबर द्वारा जारी कि ये गये संदेशों को सुना. संदेश में लोगों से सजग होकर मतदान करने की अपील की गयी है.