जिंदल शडीड व बैंक मस्कट के बीच ऋण समझौता

4440 करोड़ का हुआ है समझौता 28बीएचयू-7-ऋण समझौते के मौके पर नवीन जिंदल व अन्य.भुरकुंडा. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शडीड आयरन एंड स्टील एलसीसी (जिंदल शडीड) व बैंक मस्कट के बीच लगभग 4440 करोड़ रुपये के विशाल सावधि ऋण का सफल वित्तीय समझौता हुआ है. आयोजित समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

4440 करोड़ का हुआ है समझौता 28बीएचयू-7-ऋण समझौते के मौके पर नवीन जिंदल व अन्य.भुरकुंडा. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शडीड आयरन एंड स्टील एलसीसी (जिंदल शडीड) व बैंक मस्कट के बीच लगभग 4440 करोड़ रुपये के विशाल सावधि ऋण का सफल वित्तीय समझौता हुआ है. आयोजित समारोह में ओमान की विभिन्न पब्लिक व प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ ओमान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री डॉ अली बिन मसूद अल सुनेडी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए. यह दल वर्तमान में बीटूबी ओमान-इंडिया रोड शो के भाग के रूप में भारत आया हुआ है. जिंदल शडीड ओमान के सोहर पोर्ट में पहला एकीकृत स्टील संयंत्र है. कंपनी ने जुलाई 2010 में इसका अधिग्रहण किया था. मौके पर जेएसपीएल के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने कहा कि ओमान सल्तनत में विशाल स्टील विनिर्माण संयंत्र का निर्माण करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. मध्य पूर्व में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशाल खर्च के कारण स्टील की मांग और स्टील प्रोजेक्ट में निवेश काफी बढ़ गया है. हमें बैंक मस्कट के साथ किये गये इस समझौते में काफी उम्मीदें नजर आ रही हैं. इससे हमें पूर्व मध्य क्षेत्र में सबसे विशाल स्टील संयंत्र स्थापित करने के लिए ओमान में हमारी प्रोजेक्ट का विस्तार करने में मदद मिलेगी.