रामगढ़. साप्ताहिक शनिचरा हाट से शनिवार को हीरो होंडा सीडी मोटर साइकिल (जेएच-01एच-0621) की चोरी हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, दिगवार निवासी बिगू प्रसाद मोटरसाकिल खड़ी कर सब्जी लेने हाट में गये थे. हाट से सब्जी खरीद कर लौटने पर अपनी मोटरसाइकिल को गायब पाया. इस संबंध में रामगढ़ थाना में सूचना दी गयी है.
शनिचरा हाट से बाइक की चोरी
रामगढ़. साप्ताहिक शनिचरा हाट से शनिवार को हीरो होंडा सीडी मोटर साइकिल (जेएच-01एच-0621) की चोरी हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, दिगवार निवासी बिगू प्रसाद मोटरसाकिल खड़ी कर सब्जी लेने हाट में गये थे. हाट से सब्जी खरीद कर लौटने पर अपनी मोटरसाइकिल को गायब पाया. इस संबंध में रामगढ़ थाना में सूचना दी गयी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है