मरमगढ़ा नदी तट पर किया गया मंजू का अंतिम संस्कार

कुजू:करमा उत्तरी पंसस मंजु कुमारी का अंतिम संस्कार शनिवार को मरमगढ़ा नदी तट पर किया गया. अंतिम संस्कार में राजनीतिक दल के नेता, जन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. करमा पटेल चौक स्थित उनके आवास से जनाजा (अर्थी) निकलते ही सभी के आंखें नम हो गयी.... अंतिम संस्कार में भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 3:11 AM

कुजू:करमा उत्तरी पंसस मंजु कुमारी का अंतिम संस्कार शनिवार को मरमगढ़ा नदी तट पर किया गया. अंतिम संस्कार में राजनीतिक दल के नेता, जन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. करमा पटेल चौक स्थित उनके आवास से जनाजा (अर्थी) निकलते ही सभी के आंखें नम हो गयी.

अंतिम संस्कार में भाजपा नेता कुमार महेश सिंह, आजसू के वरीय नेता तिवारी महतो, प्रमुख चंद्रमनी देवी, उपप्रमुख निरंजन सिंह, जिला परिषद सरिता देवी, मुखिया आयशा खातून, तुलेश्वर प्रसाद, नरेश महतो, पंसस अब्दुल कुदूस अंसारी, डोमन ठाकुर, सोहरी देवी, सुबेदार महतो, बालेश्वर महतो, सुनील सिंह, शशि भूषण प्रसाद, मीरा देवी, खालखो देवी, नीलम देवी, गुड्डू सिंह, राजेश कुमार, तापेश्वर महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.