सीसीएल अरगडा क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता शुरू
डबल में तीन टीमों सेमीफाइनल में फाइनल मैच आजफोटो 11 गिद्दी 4-कैरम खेलते खिलाड़ीगिद्दी(हजारीबाग). अरगडा टोंगी क्लब में गुरुवार को सीसीएल अरगडा क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एसओपी एनके श्रीवास्तव ने किया. मौके पर एसओपी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाडि़यों को अंतर सीसीएल कैरम प्रतियोगिता […]
डबल में तीन टीमों सेमीफाइनल में फाइनल मैच आजफोटो 11 गिद्दी 4-कैरम खेलते खिलाड़ीगिद्दी(हजारीबाग). अरगडा टोंगी क्लब में गुरुवार को सीसीएल अरगडा क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एसओपी एनके श्रीवास्तव ने किया. मौके पर एसओपी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाडि़यों को अंतर सीसीएल कैरम प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. यह प्रतियोगिता हेल्दी बॉडी, हेल्दी योजना के तहत करायी जा रही है. प्रतियोगिता एकल व डबल कराया जा रहा है. क्वार्टर फाइनल में बसंत कुमार नायक एंड पार्टनर ने निशार अहमद एंड पार्टनर को, महमूद अख्तर एंड पार्टनर ने आरके द्विवेदी एंड पार्टनर को, दीपक शर्मा एंड पार्टनर ने मेघा जैन एंड पार्टनर को पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. प्रतियोगिता के अन्य मैच चल रहे है. फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जायेगा. प्रतियोगिता में आरके द्विवेदी, अरूण कुमार उपाध्याय, आरके चौधरी, सुनील कुमार, निशार अहमद उर्फ गुलाब, बसंत कुमार नायक, प्रदीप हांसदा, मेघा जैन, अर्चना, सुभाष, बिंदेलाल मिस्त्री, राजकुमार महतो, मो अख्तर, सतीश चौधरी, जीतेंद्र, फिरोज, प्रदीप कुमार शर्मा आदि भाग ले रहे है. इस अवसर पर अरगडा क्षेत्र के अधिकारी ज्योति कुमार, निशा रंजन, केशव राय आदि उपस्थित थे.
