अर्जुन बने जिला सचिव

उरीमारी.अर्जुन राम को रामगढ़ जिला कांग्रेस का सचिव बनाया गया है. श्री राम का मनोनयन जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने किया है. इनके मनोनयन पर अक्षय यादव, रघुनी यादव, तुला राम, योगेंद्र राम, विजय सोनी, संजय साव, ओम प्रकाश कुमार, राजू पासवान आदि ने बधाई देते हुए उम्मीद जतायी है कि इनके नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

उरीमारी.अर्जुन राम को रामगढ़ जिला कांग्रेस का सचिव बनाया गया है. श्री राम का मनोनयन जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने किया है. इनके मनोनयन पर अक्षय यादव, रघुनी यादव, तुला राम, योगेंद्र राम, विजय सोनी, संजय साव, ओम प्रकाश कुमार, राजू पासवान आदि ने बधाई देते हुए उम्मीद जतायी है कि इनके नेतृत्व में कांग्रेस कोयलांचल में मजदूरों व आम लोगों के बीच मजबूत होगा.