अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर पकड़ाये

चितरपुर : रजरप्पा पुलिस ने मंगलवार रात छापामारी अभियान चला कर रामगढ़-बोकारो मार्ग के मुरुबंदा के समीप से अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. छापामारी के दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर रजरप्पा थाना के... इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू के नेतृत्व में एएसआइ रामप्रताप सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 11:51 PM

चितरपुर : रजरप्पा पुलिस ने मंगलवार रात छापामारी अभियान चला कर रामगढ़-बोकारो मार्ग के मुरुबंदा के समीप से अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. छापामारी के दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर रजरप्पा थाना के

इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू के नेतृत्व में एएसआइ रामप्रताप सिंह सदलबल पहुंचे और अवैध कोयला लदे दोनों ट्रैक्टर को पकड़ा गया.
कोयला लदे दोनों ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर रजरप्पा थाना ले आयी. इंस्पेक्टर श्री मुर्मू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर से अवैध कोयला ले जाया जा रहा है. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी. इंस्पेक्टर श्री मुर्मू ने कहा कि अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
बताया जाता है कि दामोदर नद के किनारे एवं धयैया, सिमराबेड़ा क्षेत्र से कोयले की चोरी कर क्षेत्र के ईंट भट्ठों व बंगाल क्षेत्र पहुंचाया जाता है. पिछले दिन भी रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित सिकनी मोड़ के समीप से पुलिस ने कोयला लदा ट्रैक्टर को पकड़ा था. यहां से एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.