सड़क पार करते समय बरतें सावधानी

भुरकुंडा : मां पंचबहिनी हाई स्कूल, लबगा में यातायात पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर बासल थाना प्रभारी राजेकुमारी कुजूर ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि सड़क पार करते समय सावधानी बरतें. सड़क पार करते समय दोनों ओर अवश्य देखें. यदि हम सब यातायात नियमों का ठीक ढंग से पालन करें, तो दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 2:04 AM

भुरकुंडा : मां पंचबहिनी हाई स्कूल, लबगा में यातायात पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर बासल थाना प्रभारी राजेकुमारी कुजूर ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि सड़क पार करते समय सावधानी बरतें. सड़क पार करते समय दोनों ओर अवश्य देखें. यदि हम सब यातायात नियमों का ठीक ढंग से पालन करें, तो दुर्घटना से बचा जा सकता है.

उन्होंने बच्चों से कहा कि आप जब तक बालिग नहीं हो जाते, वाहन चलाने से बचें. बच्चों को सड़क के विभिन्न सिग्नल की भी जानकारी दी गयी. स्कूल प्रबंधन ने कहा कि यातायात को लेकर आसपास के इलाके में भी लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक बनाया जायेगा.