मध्याह्न भोजन के लिए 150 मीटर दूर से लाती हैं पानी
कुजू : पेयजल संकट के कारण मध्याह्न भोजन बनाने में काफी परेशानी हो रही है. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरपा का में लगाया गया चापानल एक माह से खराब है. डीएमएफटी फंड से बनायी गयी (चार हजार लीटर) जलमीनार भी पिछले छह -सात माह से खराब है. इसके कारण विद्यालय में बनने वाला मध्याह्न भोजन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 21, 2019 12:26 AM
कुजू : पेयजल संकट के कारण मध्याह्न भोजन बनाने में काफी परेशानी हो रही है. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरपा का में लगाया गया चापानल एक माह से खराब है. डीएमएफटी फंड से बनायी गयी (चार हजार लीटर) जलमीनार भी पिछले छह -सात माह से खराब है. इसके कारण विद्यालय में बनने वाला मध्याह्न भोजन के लिए रसोइया को 100 से 150 मीटर की दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है. इससे रसोइया को दिक्कत होती है.
...
इस संबंध में रसोइया पार्वती देवी व सरस्वती देवी ने बताया कि विद्यालय के चापानल व जलमीनार के खराब होने से हमलोगों को काफी परेशानी होती है. मध्याह्न भोजन के लिए हमलोगों को विद्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित मां दुर्गा मंडप व विद्यालय से 150 मीटर की दूरी पर लगी सरकारी जलमीनार से पानी लाकर भोजन बनाना पड़ता है. दूर से पानी लाने के कारण मध्याह्न भोजन भी देर से बनता है.
ये भी पढ़ें...
January 15, 2026 11:33 PM
January 15, 2026 11:32 PM
January 15, 2026 11:31 PM
January 15, 2026 11:30 PM
January 15, 2026 11:29 PM
January 15, 2026 11:28 PM
January 15, 2026 11:19 PM
January 15, 2026 11:18 PM
January 15, 2026 11:17 PM
January 15, 2026 11:16 PM
