लचर जलापूर्ति के विरोध में सिविल विभाग में तालाबंदी
जनता मजदूर संघ के नेताओं ने की तालाबंदी... छह जून को महाप्रबंधक से होगी वार्ता भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल में सीसीएल की लचर जलापूर्ति के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनता मजदूर संघ के नेताओं ने मंगलवार को रिवर साइड स्थित सिविल विभाग में तालाबंदी की. आंदोलन का नेतृत्व यूनियन के रीजनल उपाध्यक्ष […]
जनता मजदूर संघ के नेताओं ने की तालाबंदी
छह जून को महाप्रबंधक से होगी वार्ता
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल में सीसीएल की लचर जलापूर्ति के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनता मजदूर संघ के नेताओं ने मंगलवार को रिवर साइड स्थित सिविल विभाग में तालाबंदी की. आंदोलन का नेतृत्व यूनियन के रीजनल उपाध्यक्ष सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सुखदेव प्रसाद कर रहे थे. लोगों का कहना था कि मजदूर कॉलोनियों में जलापूर्ति ठप रहने से लोग बेहाल हैं.
मामूली सी खराबी को भी दुरुस्त करने में सिविल विभाग कई-कई दिनों का वक्त लगाता है. आंदोलन की सूचना पर मौके पर पहुंचे परियोजना पदाधिकारी जीसी साहा ने मामूली खराबी की मरम्मत कराते हुए बुध बाजार के आवासों में करीब एक महीने से बाधित जलापूर्ति को शुरू कराया. लपंगा क्षेत्र में व्याप्त जलापूर्ति समस्या को भी शीघ्र दूर करने की बात कही.
टैंकर के माध्यम से प्रभावित कॉलोनियों में पानी पहुंचाने का काम शुरू किया जायेगा. आंदोलन में अशोक शर्मा, दशरथ कुर्मी, महेंद्र सिंह, रवि गिरि, सतीश मोहन मिश्रा, संजय सिंह, अशोक सोनी, राजू मल्होत्रा, लक्ष्मण, संजय सागर शामिल थे. इधर, सुखदेव प्रसाद ने बताया कि जलापूर्ति मामले पर छह जून को महाप्रबंधक बरका-सयाल से वार्ता करते हुए समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की जायेगी. जरूरत पड़ी, तो पुन: आंदोलन किया जायेगा.
