झारखंड में खनन अधिकारी की हत्या की जांच करेगी एसआईटी

रामगढ़ (झारखंड) : झारखंड में एक निजी कोयला खनन कंपनी के एक अधिकारी की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. अधिकारी की गुरूवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आज बताया कि बीजीआर कंपनी के परियोजना प्रमुख एम. मल्लिकार्जुन की गुरूवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 11:20 PM

रामगढ़ (झारखंड) : झारखंड में एक निजी कोयला खनन कंपनी के एक अधिकारी की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. अधिकारी की गुरूवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आज बताया कि बीजीआर कंपनी के परियोजना प्रमुख एम. मल्लिकार्जुन की गुरूवार देर रात में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बदमाशों ने मल्लिकार्जुन पर भुरकुंडा पुलिस थानाक्षेत्र के सेंट्रल सौंद आफिसर कालोनी स्थित उनके आवास में उन पर दो गोलियां चलायी. पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) (उत्तर छोटानागपुर मंडल) पंकज कंबोज ने कहा कि एसआईटी घटना की जांच करेगी.

उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के बरका सयाल क्षेत्र स्थित न्यू बिरसा खान से कोयल उत्पादन फिर शुरू करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. घटना के बाद खदान से कोयला उत्पादन रूक गया है. सीसीएल ने काम के लिए हैदराबाद स्थित बीजीआर कंपनी को आउटसोर्स किया है.