सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 13 लोग गंभीर रूप से घायल, तीन रेफर

बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे का परिवार बरकट्ठा : बरकट्ठा बरही मार्ग के बीच हुई सड़क दुर्घटना में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की अहले सुबह 4 बजे के करीब जीटी रोड पर ग्राम मेरमगड़ा के समीप हुई. बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 5:08 PM

बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे का परिवार

बरकट्ठा : बरकट्ठा बरही मार्ग के बीच हुई सड़क दुर्घटना में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की अहले सुबह 4 बजे के करीब जीटी रोड पर ग्राम मेरमगड़ा के समीप हुई. बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे लोग स्कार्पियो गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने से घायल हो गये.

हादसे में मंटू यादव (30 वर्ष), पिता- भरत यादव, उनकी पुत्री गुडि़या कुमारी (8 वर्ष) एवं डौली कुमारी (13 वर्ष), सुशीला देवी (60 वर्ष), पति- नोना प्रसाद, पूनम देवी (38 वर्ष), पति- अशोक यादव, आभा कुमारी (10 वर्ष), पिता- संजय यादव तथा कलावती देवी (50 वर्ष), पति- तेतर यादव,शीला देवी (30 वर्ष), पति- मुंशी यादव, धर्मेशी देवी (43 वर्ष), पति- अखिलेश यादव, गुड्ड राय (48 वर्ष), पिता- जीतन राय, मणि यादव (48 वर्ष), पिता- अवध यादव सभी ग्राम नौबतपुर, बिहार निवासी घायल हो गये.

घायलों को इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां से चिकित्सकों ने पूनम देवी, शीला देवी एवं गुड्ड राय को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.