अमन व शांति की दुआ मांगी गयी एक दूसरे के घर जाकर सेवाइयों का लुत्फ उठाया
बरवाडीह में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद... बरवाडीह : प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को पवित्र रमजान माह की इबादत के बाद ईद पूरे हर्षोल्लास के साथ मनी. प्रखंड के मुख्य जामा मस्जिद में सुबह 9.15 इमाम मौलाना जुबैद कादरी ने ईद की नमाज अता करवायी. ईद की नमाज अदा करने के […]
बरवाडीह में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद
बरवाडीह : प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को पवित्र रमजान माह की इबादत के बाद ईद पूरे हर्षोल्लास के साथ मनी. प्रखंड के मुख्य जामा मस्जिद में सुबह 9.15 इमाम मौलाना जुबैद कादरी ने ईद की नमाज अता करवायी. ईद की नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद में काफी भीड़ रही, जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने ईद की नमाज अता की. अहिरपुरवा स्थित मस्जिद में हाफिज वसीर ने सुबह 8.30 बजे अहिरपुरवा व इसके आसपास के लोगों ने अहिरपुरवा मस्जिद में नमाज अता की.
कुचिला दरगाह में ईद की नमाज अता की गयी. वहीं छेंचा पठान टोला में ईद की नमाज अदा कर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. मनिका विधान सभा के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. मौके पर बरवाडीह के नये थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तत्पर रहे.
