मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में शनिवार को मां छिन्नमस्तिके की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती को लेकर मंदिर में यज्ञ, हवन, पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा मंदिर प्रक्षेत्र गुंजायमान हो गया. इससे पूर्व, अहले सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही माता को पंचामृत से अभिषेक कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 12:30 AM

रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में शनिवार को मां छिन्नमस्तिके की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती को लेकर मंदिर में यज्ञ, हवन, पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा मंदिर प्रक्षेत्र गुंजायमान हो गया. इससे पूर्व, अहले सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही माता को पंचामृत से अभिषेक कराया गया.

इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना के बाद सुबह आठ बजे से हवन कुंडों में दुर्गा सप्सती पाठ एवं हवन प्रारंभ हुआ. मंदिर न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा ने बताया कि आज ही के दिन मां छिन्नमस्तिका का प्रादुर्भाव हुआ था. माता की जयंती के दौरान यहां प्रत्येक वर्ष विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. संध्या आरती के दौरान माता का विशेष श्रृंगार किया गया. छिन्नमस्तिका जयंती को लेकर 12 बजे माता को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पंचवटी आश्रम में भंडारा का भी आयोजन हुआ.