गायक उदित नारायण के गानों पर थिरकेंगे लोग

रामगढ़ : रजरप्पा महोत्सव की तैयारियों व महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंगलवार को उपायुक्त कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की. बैठक में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए उपायुक्त ने कई दिशा- निर्देश दिये. बैठक में जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2018 8:26 AM
रामगढ़ : रजरप्पा महोत्सव की तैयारियों व महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंगलवार को उपायुक्त कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की.
बैठक में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए उपायुक्त ने कई दिशा- निर्देश दिये. बैठक में जानकारी दी गयी कि फिल्म जगत के मशहूर गायक उदित नारायण रजरप्पा महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. हास्य कलाकार सुनील पॉल भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. मुंबई की प्रज्ञा पात्रा व मध्य प्रदेश की रत्ना दत्ता भी शामिल होंगी. उपायुक्त ने बनाये गये हर कोषांग प्रभारी से कार्य की जानकारी ली. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह, एसडीओ अनंत कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version