छह घंटे रिहैंडलिंग का काम बाधित किया

गिद्दी सी में लोकल सेल चालू करने की मांगगिद्दी (हजारीबाग) : लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर लोकल सेल संचालन समिति ने बुधवार को गिद्दी सी में रिहेंडलिंग का कार्य लगभग छह घंटे तक बाधित रखा. प्रबंधन से वार्ता होने के बाद संचालन समिति ने आंदोलन वापस ले लिया. प्रबंधन ने संचालन समिति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:30 PM

गिद्दी सी में लोकल सेल चालू करने की मांग
गिद्दी (हजारीबाग) : लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर लोकल सेल संचालन समिति ने बुधवार को गिद्दी सी में रिहेंडलिंग का कार्य लगभग छह घंटे तक बाधित रखा. प्रबंधन से वार्ता होने के बाद संचालन समिति ने आंदोलन वापस ले लिया.

प्रबंधन ने संचालन समिति को 10 मई तक लोकल सेल चालू करने तथा प्रत्येक माह सेल के लिए पांच सौ गाड़ी देने का आश्वासन दिया है. गिद्दी सी लोकल सेल संचालन समिति से जुड़े लोग सुबह छह बजे से ही गिद्दी सी में रिहेंडलिंग का कार्य ठप कर दिया. जिससे कोयले की ढुलाई यहां से गिद्दी नहीं हो पायी.

गिद्दी सी पीओ कार्यालय में प्रबंधन के साथ संचालन समिति की वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि यहां पर लोकल सेल बंद नहीं है, लेकिन तकनीकी कारणों से लोकल सेल चालू नहीं हो पा रहा है. पर 10 मई तक लोकल सेल चालू कर दिया जायेगा.

वार्ता में प्रबंधन की ओर से एजीएम एसएस अहमद, गिद्दी सी पीओ एसबी मराठे, अरगडा क्षेत्र के सेल्स ऑफिसर व समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे.

आंदोलन का नेतृत्व संचालन समिति के मो बबील, प्रेमचंद महतो, दौलत महतो, हुकुमनाथ महतो, नेमन यादव, प्रीतलाल महतो, दिनेश्वर महतो, गोपाल राम, नंदकुमार महतो, शिवजी बेसरा, लखनलाल महतो, कौलेश्वर राम, अब्दुल जब्बार, मो ताज, बिगू अंसारी, सुरेश महतो, जुनैल अंसारी, खेमनाथ महतो, नागेश्वर महतो, महा तुरी, अर्जुन महली, मोबिन अंसारी, किशोर राम, मो सेराज, सउद रैन आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version