इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड ने जीता 11 पदक

इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड ने जीता 11 पदक

By SAROJ TIWARY | December 4, 2025 10:57 PM

रामगढ़. नयी दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में झारखंड टीम ने ऑल इंडिया इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 पदक हासिल किया है. सभी पदक विजेता रामगढ़ जिला के रहनेवाले हैं. प्रतियोगिता के पहले व दूसरे दिन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया. पदक हासिल करनेवाले प्रतिभागियों में शिवा यादव को स्वर्ण पदक, मंदाकिनी यादव को कांस्य पदक, प्रांजल कुमार को कांस्य पदक व सीनियर पुरुष टीम काता में चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद यादव, मनीष कुमार, संध्या कुमारी और अंजली कुमारी को रजत पदक मिला. इसके अलावा शिवा कुमारी व प्रमोद यादव को कांस्य पदक मिला है. कोच शिहान शशि पांडेय ने कहा कि यह जीत केवल खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि रामगढ़ जिले की है. उन्होंने कहा कि बच्चों ने अनुशासन, मेहनत और धैर्य के साथ खेला है. एसकेएजे पदाधिकारियों में सीइओ एसकेएजे सेंसई केके सिंह, अध्यक्ष मानस सिन्हा, जेनरल सेकेट्री हेजाज असदाक ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की है. बधाई देनेवालों में सेंसी नरेंद्र सिन्हा, रंजीत मेहता, संजय सोनकर, सुमित कुमार, राहुल पांडेय, पुष्पा पांडेय, रजनी, बिनय रंजन, चंदन साहनी, कमल नायक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है