कुजू साइडिंग में प्रदूषण को लेकर काम ठप कराया
कुजू: कुजू रेलवे साइडिंग में आयरन ओर अनलोडिंग व डंपर आवागमन के कारण क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण की रोकथाम आैर रोजगार की मांग को लेकर विस्थापित, ग्रामीण, बेरोजगार युवकों ने शुक्रवार को कुजू रेलवे साइडिंग का काम करीब ढाई घंटे तक ठप कराया. बाद में बरकाकाना आरपीएफ मेजर दिवाकर सिंह ने आंदोलनकारियों को समझाया. […]
यहां पर रेलवे स्टेशन व साइडिंग है. यह जमीन उपजाऊ थी. बची हुई भूमि भी बंजर हो गयी है. अगर कोई भी रोजगार मिलता है, तो पहला अधिकार यहां के विस्थापितों काे मिलना चाहिए. बंद के दौरान विस्थापित, प्रभावितों के साथ श्री कुमार की हल्की नोंक-झोंक भी हुई. आंदोलनकारियों में शिव कुमार, इंदर गुप्ता, मोती प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि संतोष साहू उर्फ जगला, पंचायत समिति प्रतिनिधि संतोष मेहता, दिलीप साहू, सिकंदर मेहता, शिवा मेहता, रामदेव साव, दशरथ प्रसाद केशरी, नरेश गुप्ता, मिथिलेश मेहता, राजेश साव, मनीष कुमार, राजेश प्रसाद गुदूल, बिन्नू मेहता, विकास कुमार, अविनाश कुमार ब्रजेश कुमार, अशोक प्रसाद, सुभाष प्रसाद, श्याम प्रसाद, नवीन प्रसाद, पंकज मेहता, बालेश्वर मेहता, निरंजन केशरी, सुरेंद्र प्रसाद, रिक्की कुमार, दीपक कुमार, भरत कुमार, आनंद कुमार, निक्की कुमार माैजूद थे.
